रीवा में संपत्ति के लालच में बेटे ने जिंदा बाप को बता दिया मृत, फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र बनवा कर भूमि का कराया वारिसाना

0
25

रीवा में संपत्ति के लालच में एक बेटे ने अपने जीवित पिता को मरा हुआ बता दिया। मामला रायपुर करचुलियन थाना क्षेत्र के पडरिया गांव का है. बेटे ने जाली दस्तावेज तैयार कर फर्जी डेथ सर्टिफिकेट भी बनवाया। फिर उन्हें सरपंच से जमीन बनवाकर पुश्तैनी जमीन विरासत में मिली। पिता ने जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने पूरे मामले का विश्लेषण करने के बाद आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध स्थापित किया। जालसाज बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

TMKOC के सबसे महंगे एक्टर हैं जेठालाल शो से अब तक कमाए इतने करोड़

रायपुर करचुलियन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि 21 अक्टूबर 2021 को स्वर्गीय द्वारका प्रसाद निवासी पदरिया के पुत्र रामायण प्रसाद शुक्ला ने फर्जी दस्तावेज व मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर जमीन बेचने वालों के खिलाफ शिकायत की थी. जांच अधिकारी को 26 अक्टूबर 2021 को नियुक्त किया गया था। पुलिस ने शिकायतकर्ता रामायण प्रसाद शुक्ला और साक्षी शुक्ला और आरोपी अजय शुक्ला के बयान लिए।

कौन है कच्चा बादाम गाना वाला शख्स? इस गाने ने लोगों की नींद उड़ा दी

तहसील कार्यालय में रखे दस्तावेजों से हुआ खुलासा:


पुलिस ने बताया कि तहसील कार्यालय रायपुर करचुलियन को पत्र भेजकर धोखाधड़ी से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया है. जहां पता चला कि आरोपी अजय शुक्ला ने पिता रामायण प्रसाद शुक्ल को मृत घोषित करने के संबंध में जमीन का पंजीयन अपने नाम पर करने को लेकर हलफनामा दिया था. साथ ही ग्राम पंचायत बंधवा सरपंच के माध्यम से फर्जी सूचना तैयार कर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत की। जिसकी कॉपी पुलिस को मिल गई है.

Madhya Pradesh में बड़ा हादसा : बिना नंबर की कार की चपेट में आई स्कूटी, छात्राएं कूदकर 20 फीट दूर गिरी

सभी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़:


आरोपी बेटे ने तहसील कार्यालय से मिले अधिकांश दस्तावेजों से छेड़छाड़ की है। अभिलेखों का अवलोकन करने पर पता चला कि पिता रामायण प्रसाद शुक्ल के नाम अरजी क्रमांक 665/2 करघा 3 रकवा 0.405 फर्जी शपथ देकर परिवार का फर्जीवाड़ा किया गया है। अपना नाम ग्राम बेलवा पाइकन तहसील मंगवां से अपने नाम स्थानांतरित करने के लिए। पुलिस ने जांच में आरोपी अजय शुक्ला के पिता रामायण प्रसाद शुक्ला निवासी पडरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

TMKOC के जेठालाल Real Life में भी करना चाहते हैं बबीता जी को डेट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here