
रैगांव उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ मंगलवार को सतना आएंगे। उपचुनावों की तारीखों के ऐलान और प्रचार में आई तेजी के बीच पीसीसी चीफ नाथ का यह पहला दौरा है। वे यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ मंगलवार को विमान से पौने 11 बजे सतना पहुंचेंगे। वे सतना से हेलीकॉप्टर से रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर जाएंगे जहां ब्लॉक, सेक्टर और मंडलम कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। नाथ सिंहपुर में ही कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे हेलीकॉप्टर से ही वापस सतना लौटेंगे और फिर यहां से से भोपाल रवाना हो जायेंगे।
बता दें कि सीएम शिवराज रैगांव उपचुनाव के लिहाज से अब तक में 5 बार सतना आ चुके हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही वे बीते 10 दिनों में रैगांव क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। 20 अक्टूबर को भी उनका एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को पहली बार रैगांव के दौरे पर सतना पहुंच रहे हैं।