झाबुआ: ट्रैक्टर का अगला पहिया फूट जाने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और इस घटना में 4 लोगो की मौत हो गई है, जबकि अन्य सभी लोग घायल हो गये है।
घटना रायपुरिया थाना क्षेत्र के धतुरिया गांव के पास के पास की है जंहा रविवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घायलों को इ्र्रलाज के लिये पेटलावद अस्पताल ले जाया गया है।
23 लोग अस्थि विसर्जन करने जा रहे थें:
जानकारी के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 23 लोग सवार थे और वे अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे। जहां टायर फटने से यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक सभी पेटलावद के रहने वाले है और हादसे में अपसिंग 45 वर्ष, फुनसिंग 40 वर्ष, अप्पा सकरिया 30 वर्ष, किंगु 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़े:- सेना में भर्ती की उम्मीद लगाए युवाओं को फिर झटका, वाराणसी और लखनऊ में होने वाली भर्ती रैली स्थगित