Sidhi News: ओवरटेक के चलते हुआ हादसा बोलेरो जाकर टकराई डिवाइडर से, चालक सहित 5 घायल, महिला पुलिसकर्मी परिवार के साथ जा रही थी ससुराल

Sidhi News: ओवरटेक के चलते हुआ हादसा बोलेरो जाकर टकराई डिवाइडर से, चालक सहित 5 घायल, महिला पुलिसकर्मी परिवार के साथ जा रही थी ससुराल n

n

n Sidhi News: ओवरटेक के चलते हुआ हादसा बोलेरो जाकर टकराई डिवाइडर से, चालक सहित 5 घायल, महिला पुलिसकर्मी परिवार के साथ जा रही थी ससुरालn

n

n

रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत गुधवा बाईपास के पास एक बोलेरो डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में चालक समेत पांच यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने डायल 100 समेत थाने को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर सभी का इलाज शुरू कर दिया है। लेकिन महिला कांस्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है.

n

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक बोलेरो में चार लोग रीवा से सीधे जा रहे थे. तभी गुडवा बाइपास के पास बोलेरो चालक ने आगे जा रहे धान से लदे ट्रक को ओवरटेक कर लिया। लेकिन चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। जिसने पुलिस को सूचना दी।

n

ये हुए चोटिल:

n

एसजीएमएच से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो हादसे में महिला पुलिसकर्मी क्रांति पांडेय, ससुर सीधी जिले के रामनरेश तिवारी, सीधी जिले की सास संकुतला तिवारी और घर की बालिका अंकिता तिवारी निवासी हैं. सीधी जिले के चालक शिवम तिवारी सहित सीधी जिले के निवासी सीधी घायल हो गए। लेकिन क्रांति पांडे की हालत नाजुक बनी हुई है.

n

परिवार सहित ससुराल जा रही थी महिला पुलिसकर्मी

n

गुड थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में रीवा पुलिस में तैनात महिला आरक्षक क्रांति पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है. चर्चा है कि वह वर्तमान में एडीजीपी कार्यालय रीवा से जुड़ी हुई थीं। वह अपनी सास व परिवार के साथ सीधी शहर स्थित अपने ससुराल जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *