
रतलाम के सोहनगढ़ गांव में स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में एक मजनू की जमकर पिटाई हो गई। मजनू की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में छेड़खानी करने वाले एक युवक को ग्रामीण छात्रा से पिटवाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में छात्रा अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बारे में गांव के लोगों को बता रही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर खबर ली और पीड़ित छात्रा के हाथों की जूते से युवक की पिटाई करवाई। मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र जावरा का बताया जा रहा है। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस थाने पर इसकी शिकायत नहीं की है।
मजनू की पिटाई का वायरल हो रहा वीडियो सोहनगढ़ गांव का बताया जा रहा है। जहां स्कूल पढ़ने जा रही छात्राओं को परेशान करने वाले युवक की पिटाई ग्रामीणों ने कर दी है। औद्योगिक थाना जावरा क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है। लेकिन छेड़छाड़ और पिटाई के मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत पुलिस थाने पर दर्ज नहीं करवाई है।