आग ने मचाई तबाही: सूरत की पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू चल रहा है

0
17
सूरत की पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग

गुजरात ( Gujarat ) के सूरत शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कडोडोरा में सोमवार सुबह एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

आग लगने के बाद से अब तक 125 से ज्यादा मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां अब भी मौजूद हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए कथित तौर पर इमारत से छलांग भी लगा दी, इसी वजह से दो लोगों की मौत हो गई।
5वीं मंजिल से कूदने से कितने मजदूर घायल हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तो काफी मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। आग की लपटें उठते देख मजदूर डर गए और अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने लगे।

हाइड्रोलिक लिफ्ट से बचाई सवा सौ से ज्यादा की जान
आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गईं। वहीं जान बचाने के लिए कई मजदूर इमारत की छत पर पहुंच गए। इस दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए कई मजदूरों को नीचे उतारा गया।

सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने बताया कि आग लगने के बाद घबराए लोगों ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी, इसमें दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here