Rewa News: पेट्रोल पंप के सामने से पार कर दी बदमाशों ने JCB, रामनई में घटना हुई, जेसीबी शंकरगढ़ से बरामत हुई

0
17

रीवा. पेट्रोल पंप के सामने से बदमाशों ने जेसीबी मशीन पार कर दी। सूचना पर पुलिस तत्काल तलाश में लग गई और जेसीबी मशीन यूपी से बरामद हो गई। घटना में शामिल संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

रायपुर कर्चुलियान के चोरगढ़ी निवासी मनोज कुमार द्विवेदी पिता शिवगोपाल ने अपनी जेसीबी मशीन एमपी 17 डीए 1135 को रामनई पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कर दी थी। रात में ड्राइवर अपने घर चला गया। देर रात बदमाश पेट्रोल पंप के पास से जेसीबी मशीन लेकर चंपत हो गए। सुबह वाहन गायब देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो रात साढे बारह बजे बदमाश जेसीबी मशीन ले जाते कैमरे में कैद हुए। पुलिस ने वाहन में जीपीएस को ट्रेस किया तो बदमाश उसे यूपी ले जाते समय कैमरे में कैद हुए। पुलिस टीम जीपीएस ट्रेस कर शंकरगढ़ पहुंच गई जहां एक घर के सामने जेसीबी मशीन लावारिस हालत में बरामद हो गई। पुलिस ने घर के मालिक से पूछताछ की तो उसके मुताबिक जेसीबी मशीन एक व्यक्ति खड़ी करके गया था जो 12 लाख रुपए में खरीदकर लाने की जानकारी दे रहा था। पुलिस वाहन को थाने ले आई।

संदेही से पूछताछ

घटना के संबंध में पुलिस घर के मालिक को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले आई है। वारदात में घर के मालिक की भूमिका क्या थी इसका पता लगा रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन उसे मौजूदगी का पता चल गया था जिससे वह मौके पर नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here