
रीवा जिले में सिलसिलेवार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार। गिरोह ने दर्जनभर गाड़ियां उड़ाई थी। पुलिस ने 10 बाइक बरामद कर ली है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। शाहपुर रोड हनुमना में कुछ युवकों के चोरी की बाइक बेचने आने की सूचना पुलिस को मिली थी।
Rewa News
एसपी ने हनुमना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी नाबालिग है। बदमाशों से तीन बाइक मिली जो चोरी की निकली। थाने लाकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया। गिरोह ने दर्जनभर गाड़ियां उड़ाई थी जो बेचने के लिए अलग अलग स्थानों पर छिपाई थी। पुलिस ने दस बाइक बरामद की है जिनके इंजन व चेचिस नम्बर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Satna News
पकड़े गए आरोपियों में । विवेक साकेत पिता प्रेमलाल निवासी केमार थाना रामपुर बघेलान, सौरभ – मजूमदार उर्फ डाक्टर पिता सुजान कुमार निवासी अमदरा जिला सतना व रीवा का एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में बाइक चोरी की अन्य घटनाओं से जुड़ी अहम जानकारियां दी है। कुछ अन्य बदमाशों का पता पुलिस को चला है जो बाइक चोरियां करते हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
नम्बर प्लेट फर्जी मिली
पुलिस ने आरोपियों से जो वाहन बरामद किए हैं उनमें उन्होंने फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी। बदमाशों पास से से बड़ी संख्या में फर्जी नम्बर प्लेट मिली है। वे गाड़ी चोरी करने के कुछ देर बाद ही उसकी नम्बर प्लेट बदल देते थे ताकि आसानी से पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कर लिया है।
चोरी की गाड़ियां लिय छिपाने व बिकवाने वालों तलाश
गिरोह द्वारा उड़ाई गई गाड़ियों को छिपाने व बिकवाने में मदद करने वालों को भी पुलिस ने नामजद कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने विपिन सिंह निवासी अर्जुनपुर के घर से एक, आदित्य उर्फ राज प्रताप सिंह व पवन सिंह दोनों निवासी बिझौली थाना हनुमना के घर से तीन-तीन बाइक बरामद की है।
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद से तीनों फरार हैं। 24×7 उनके पकड़े जाने के बाद अन्यवाहनों का पता चल पाएगा। र्जी हनुमना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। उनसे दस बाइक बरामद की है। कुछ अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं जो उनके वाहन बिकवाते थे। उनको भी नामजद कर तलाश की जा रही है।