Miss Universe 2023: इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं USA की गैब्रियल, हरनाज कौर ने पहनाया ताज, सुर्खियों में रही मिस थाईलैंड

दरअसल top3 कंटेस्टेड से इस साल पूछा गया था कि यदि आप मिस यूनिवर्स बनती है तो आप किस तरह से एक प्रगतिशील और सशक्त संस्था को डिमोंस्ट्रेट करेंगी। जिसका जवाब देते हुए गैब्रियल ने कहा कि फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रांसफार्म करना उनका सपना है फैशन डिजाइनिंग में 13 साल से 2010 से काम करते हुए उन्होंने फैशन का इस्तेमाल अच्छे से करना सीखा है इसके जरिए वह रिसाइकल मटेरियल का इस्तेमाल करेंगी और पोलूशन कम करने के लिए अपना सहयोग देती रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने हुमन ट्रैफकिंग और डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हुई महिलाओं को सिलाई करना भी सिखाया है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है। उनके जवाब जजों को बेहद पसंद आए और वह मिस यूनिवर्स बन गई।

0
39

विदेश , डेस्क रिपोर्ट: मिस यूनिवर्स 2022 के विनर का नाम ऐलान हो चुका है। अमेरिका के न्यू ऑरलियंस शहर में आयोजित 71 वे मिस यूनिवर्स का ताज यूएस की और आर बोनी गेब्रियल(R’ Bonney Gabriel) को मिला है। इस खिताब को जीतकर उन्होंने दुनियाभर में काफी मशहूर हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है।

मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद इमोशनल हुई आर बोनी गैब्रियल:

मिस यूनिवर्स 2022 का ताज जीतने के बाद गेब्रियल के चेहरे पर जीत की खुशी के साथ-साथ कुछ भावुकता के पल भी दिखें। ताज जीतने के बाद मिस यूनिवर्स गेब्रियल काफी इमोशनल दिखी। मिस यूनिवर्स गेब्रियल को भारत की हरनाज़ कौर संधू ने ताज पहनाया। सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स गेब्रियल की विनिंग मोमेंट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

टॉप 3 में इन्होने बनाई जगह

71 वें मिस यूनिवर्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में किया गया था मिस यूनिवर्स टॉप 3 में अमेरिका की बोनी गेब्रियल को विजेता घोषित किया गया उसके साथ ही साथ वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमैन और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंट्रीना मार्टिनेज ने अपनी जगह बनाई। फर्स्ट रनर अप वेनेज़ुएला की अमांडा और सेकंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंट्री रही। बता दें कि 86 हसीनाओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था जिसमें मिस यूनिवर्स गेब्रियल ने सबको पछाड़ कर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया।

टॉप 16 में रही भारत की दिविता

बता दें कि भारत की ओर से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दिविता राय पहुंची थी लेकिन दिविता राय टॉप 16 के बाद बाहर हो गई थी वह टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here