
विदेश , डेस्क रिपोर्ट: मिस यूनिवर्स 2022 के विनर का नाम ऐलान हो चुका है। अमेरिका के न्यू ऑरलियंस शहर में आयोजित 71 वे मिस यूनिवर्स का ताज यूएस की और आर बोनी गेब्रियल(R’ Bonney Gabriel) को मिला है। इस खिताब को जीतकर उन्होंने दुनियाभर में काफी मशहूर हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है।
मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद इमोशनल हुई आर बोनी गैब्रियल:
मिस यूनिवर्स 2022 का ताज जीतने के बाद गेब्रियल के चेहरे पर जीत की खुशी के साथ-साथ कुछ भावुकता के पल भी दिखें। ताज जीतने के बाद मिस यूनिवर्स गेब्रियल काफी इमोशनल दिखी। मिस यूनिवर्स गेब्रियल को भारत की हरनाज़ कौर संधू ने ताज पहनाया। सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स गेब्रियल की विनिंग मोमेंट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
टॉप 3 में इन्होने बनाई जगह
71 वें मिस यूनिवर्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में किया गया था मिस यूनिवर्स टॉप 3 में अमेरिका की बोनी गेब्रियल को विजेता घोषित किया गया उसके साथ ही साथ वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमैन और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंट्रीना मार्टिनेज ने अपनी जगह बनाई। फर्स्ट रनर अप वेनेज़ुएला की अमांडा और सेकंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंट्री रही। बता दें कि 86 हसीनाओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था जिसमें मिस यूनिवर्स गेब्रियल ने सबको पछाड़ कर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया।
टॉप 16 में रही भारत की दिविता
बता दें कि भारत की ओर से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दिविता राय पहुंची थी लेकिन दिविता राय टॉप 16 के बाद बाहर हो गई थी वह टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई।