
सतना जिले के मैहर स्थित शारदा मंदिर में चलने वाले 9 दिनी मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नवरात्र मेला 7 सितंबर गुरुवार से शुरू होकर 14 सितंबर गुरुवार तक चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मददेजनर 4 ड्रोन कैमरों से मेले की निगरानी की जाएगी। दावा है कि दो ड्रोन वन विभाग तो दो ड्रोन शारदा प्रबंध समित मार्केट से किराए पर लेगी। जबकि मंदिर के गर्भगृह से लेकर डेउढी, सीढ़ी वाले मार्ग, रोप वे मार्ग सहित पूरे मैहर नगर में 224 सीसीटीवी कैमर लगाए गए है।
यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने लंबी दूरी की 8 ट्रेनों का मैहर में अस्थाई स्टॉपेज दिया है। साथ ही नवरात्रि मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जो सतना से जबलपुर के बीच स्पेशल मेमो 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। इसी तरह रीवा जबलपुर शटल में 3 नए कोच बढाए गए है। अधिकारियों की मानें तो मैहर कस्बे में सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो-इन्ट्री लागू रहेगी। वहीं बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः 9 दिनों तक निषेध रहेगा।
सतना जिले के मैहर स्थित शारदा मंदिर में चलने वाले 9 दिनी मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नवरात्र मेला 7 सितंबर गुरुवार से शुरू होकर 14 सितंबर गुरुवार तक चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मददेजनर 4 ड्रोन कैमरों से मेले की निगरानी की जाएगी। दावा है कि दो ड्रोन वन विभाग तो दो ड्रोन शारदा प्रबंध समित मार्केट से किराए पर लेगी। जबकि मंदिर के गर्भगृह से लेकर डेउढी, सीढ़ी वाले मार्ग, रोप वे मार्ग सहित पूरे मैहर नगर में 224 सीसीटीवी कैमर लगाए गए है।
यह भी पढ़ें:- Satna News: अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी संजय गाँधी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया
मैहर स्थित शारदा मंदिर कोरोना गाइड लाइन से होगा मेला संचालित
मैहर एसडीएम के मुताबिक शारदेय नवरात्रि मेला 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मां शारदा देवी के दर्शन के लिये देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुगण पहुंचते हैं। मेले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये संपूर्ण मेला क्षेत्र को 6 जोन में बांटकर पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएसपी यातायात ने बताया कि मेले के दौरान यातायात के सुचारू संचालन और व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
6 जोन में होगी यातायात व्यवस्था
यहां होगी पार्किंग
नगर पालिका बस स्टैण्ड मैहर के पास बसों एवं डेली रूट की बसों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। फारेस्ट बैरियर के पास मैदान में चार पहिया, ट्रैक्टर-ट्राली, पिकअप एवं अन्य प्रकार के वाहनों की पार्किंग, बंधा बैरियर के पास के मैदान में ऑटो एवं मोटर सायकल की पार्किंग तथा व्हीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रोपवे के पास की गई है।
9 दिन रहेगा रूट डायवर्ट
इसी प्रकार सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच कटनी के तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सतना, चित्रकूट या पन्ना की ओर जाने के लिये अमरपाटन की ओर से रूट डायवर्ट कराकर सतना की ओर भेजा जायेगा। नागौद, सतना, उचेहरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को उचेहरा टोलवे के पास प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रोका जायेगा। रामपुर पहाड़ की तरफ जाने वाली डेली रूट की बसें, जिनको परमिट जारी है। केवल उन्हीं बसों को मैहर कस्बा से देवी जी होकर जाने की अनुमति होगी।
ऐसा होगी मेले की व्यवस्था
- 4 ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी।
- 224 सीसीटीवी कैमरों से बनाई जाएगी मेले की व्यवस्था।
- 3 एएसपी, 12 डीएसपी और एसएएफ की दो कंपनी ड्यूटी में तैनात।
- सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले का पुलिस बल रहेगा शामिल।
- कुल 1000 पुलिस के जवान मेले में रहेंगे