Adipurush controversy: ‘रामायण के इस्लामीकरण’ पर आदिपुरुष के निर्देशक को नोटिस, कहा- किस हिंदू की है बिना मूंछ की दाढ़ी

0
23

आदिपुरुष विवाद: प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की लगातार मांग की जा रही है. इस बीच डायरेक्टर के पास लीगल नोटिस भी पहुंच गया है। उनसे जनता से माफी मांगने को कहा गया है।

ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गुरुवार को सर्व ब्राह्मण महासभा ने ओम को नोटिस भेजा है. उनसे कहा गया है कि फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्यों को सात दिनों के भीतर हटा दिया जाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह नोटिस सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा की ओर से एडवोकेट कमलेश शर्मा ने भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि निर्देशक ने फिल्म में रामायण का इस्लामीकरण किया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

चमड़े के कपड़ों में भगवान

हाल ही में फिल्म आदिपुरुष का टीजर सामने आया था, जिसे काफी लोगों ने नापसंद किया था। फिल्म में रावण की भूमिका प्रभास राम और सैफ अली खान निभा रहे हैं। सीता के रोल में कृति सेनन हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है. कोई फिल्म के वीएफएक्स को नापसंद कर रहा है तो कई लोगों को रावण के रोल में सैफ का लुक पसंद नहीं आ रहा है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत को सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से लीगल नोटिस मिला है. इसमें लिखा है, ‘फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। हिंदू देवता चमड़े के कपड़े पहने हुए हैं और बुरी तरह बोल रहे हैं। फिल्म में निम्न वर्ग की भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.

बजरंगबली को बनाया गया मुगल

लिखा है कि रामायण हमारा इतिहास और हमारी आत्मा है। आदिपुरुष में हनुमान जी को मुगल रूप में दिखाया गया है। हनुमानजी की तरह किस हिंदू की बिना मूंछ की दाढ़ी है? यह फिल्म भगवान राम, मां सीता, भगवान हनुमान और रामायण का पूर्ण इस्लामीकरण है। फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान भी दिखने में तैमूर या खिलजी जैसे लगते हैं। यह फिल्म भावनाओं को भड़काकर कुछ वर्गों के बीच नफरत फैलाएगी। आपसे अनुरोध है कि लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें। आपने जो किया उसके लिए सात दिनों के भीतर जनता से माफी मांगें, सभी संवादों और दृष्टांतों को हटा दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here