NHM ने निरस्त की परीक्षा: कंपनी से ही लीक हुआ पर्चा, साढ़े 3 करोड़ में बेचा संविदा स्टाफ नर्स भर्ती का पेपर, 8 आरोपी धराए

0
21

ग्वालियर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य

मिशन (NHM) की स्टाफ नर्स की संविदा भर्ती परीक्षा का पेपर मंगलवार को लीक हो गया। मामले में क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर के पास टेकनपुर से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक भिण्ड का, दो ग्वालियर के दो-दो उप और हरियाणा व एक बिहार का है। पेपर लीक के बाद एनएचएम ने परीक्षा निरस्त कर दी है।

ALSO READ: Rewa News: मूकबधिर किशोरी से बलात्कार, मां के पहुंचने पर भागा आरोपी गढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला

एनएचएम ने स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली को परीक्षा कराने का ठेका दिया था। प्रयागराज के पुष्कर पांडेय ने साढ़े तीन करोड़ में कंपनी से ही पेपरं निकलवाया और मप्र के उन शहरों में एजेंट भेज दिए, जहां मंगलवार को परीक्षा थी। ग्वालियर में रिश्तेदार धनंजय पांडेय (प्रयागराज) के जरिए परीक्षार्थियों को ढाई से साढ़े तीन लाख रुपए में पेपर बेचा गया है। एसएसपी अमित सांघी के अनुसार, पेपर लीक करने वाले गिरोह को पकड़ा है, सरगना को पकड़ने टीम रवाना हो गई है।

ग्वालियर-भिण्ड के तीन एजेंट

पुलिस ने जब टेकनपुर स्थित ढाबे पर दबिश दी तो यहां 34 लोग मिले। इनमें 26 परीक्षार्थी और पेपर लीक करने वाले गिरोह के 8 सदस्य थे। सरगना प्रयागराज का पुष्कर पांडेय • है। ग्वालियर में लोकल एजेंट दीपू पांडे व ऋषिकांत त्यागी है।

ALSO READ: केंद्र की सौगात : अमृत भारत स्टेशन स्कीम से मिलेगी विकास को गति भोपाल-इंदौर-ग्वालियर सहित 80 रेलवे स्टेशनों पर होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

मुंबई से व्हाट्सऐप पर भेजा गया था पेपर

कड़े गए आरोपियों ने खुलासा प किया कि सरगना पुष्कर पांडेय मुंबई में है। उसने व्हाटसऐप के जरिए पेपर भेजा था। सुबह की शिफ्ट का पेपर होने के बाद हार्ड कॉपी को जला दिया है। दोपहर की पाली में जो पेपर होना था, उसकी तीन कॉपियां मिली थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here