satna news media:
PUBG New State: iOS डिवाइस के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू:
नई दिल्ली, पबजी (PUBG) खेलने वाले और pubg को पसंद करने वालो के लिए खुशखबरी है। गेम निर्माता कंपनी क्राफ्टन (Krafton) ने iOS और Android यूजर्स के लिए पबजी न्यू-स्टेट (PUBG New State) की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने पबजी न्यू-स्टेट की प्री-रजिस्ट्रेशन भारत, चीन और वियतनाम को छोड़कर दुनियाभर के यूजर्स के लिए शुरू की थी।
यह भी पढ़े:- राजस्थान के नागौर जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा,मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के 11 लोगो की हुई मौत
ऐसे करें PUBG New State के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन
Android और iOS यूजर्स पबजी न्यू-स्टेट के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें
अब आपको सीधा प्ले और ऐप स्टोर पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा
यहां आप पबजी न्यू-स्टेट के लिए प्री-रजिस्टर कर सकेंगे
यह भी पढ़े:- Bhopal: मानसून हुआ फिर सक्रिय, मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश के आसार
PUBG New State
पबजी न्यू-स्टेट की बात करें तो इसमें यूजर्स को अपने हथियारों को अपग्रेड करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यूजर्स को कस्टमाइजेशन किट का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी का कहना है कि पबजी न्यू-स्टेट में नए मैप से लेकर ड्रोन तक को जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही यूजर्स बैलिस्टिक जैसे नए हथियार इस्तेमाल कर पाएंगे।
पिछले साल पबजी गेम समेत 100 से अधिक चीनी ऐप पर लगा प्रतिबंध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने पिछले वर्ष पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना था कि 118 मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। इसलिए यह कदम उठाया गया।
Sahi