
रीवा जिले में सगरा के समीप भांटी गांव से गुजरने वाली बाणसागर नहर को चूहों द्वारा कुतर देने से कैनाल फूट गई है। हालांकि हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन किसानों के खेतों में पानी घुसने से धान की फसल नुकसान होने की आशंका है। क्योटी नहर के कार्यपालन यंत्री मनोज तिवारी ने बताया कि शनिवार-रविवार की देर रात मुख्य नहर फूट गई।
ऐसे में आसपास के खेतों में पानी भर गया था। वहीं पास से ही बढ़ौआ नाला निकलता है। जिससे पानी को बाहर निकाला जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक क्योटी मुख्य नहर के 28वें किमी. पर मिट्टी की नहर बनी है। जहां चूहों ने मिट्टी कुतरकर नहर के एक स्थान को खोखला कर दिया था। वहीं बगल में पुराना साइफन भी है। यह साइफन भी बीच से टूटा हुआ है। साथ ही बाणसागर से क्योटी नहर में 10 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है। तीन-चार दिनों से पानी का दबाव झेलने के बाद मुख्य नहर खोखले हो चुके स्थान की मिट्टी पानी के साथ बह गई।जिससे बाणसागर से छोड़ा गया पानी नहर के बाहर निकलकर खेतों में भरने लगा।