
रीवा न्यूज़ : मध्यप्रदेश में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन एवं गाड़ी मालिकों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. यह विषय में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर खनिज राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं.
रीवा गोविंदगढ़ मार्ग की गयी चेकिंग
मिली जानकारी के स्वरुप रात रीवा गोविंदगढ़ मार्ग में वाहनों की चेकिंग की गयी चेकिंग के दौरान 4 बड़े वाहनों को ईटीपी में दिखाई गयी मात्रा से अधिक मात्रा में रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि जप्त वाहन गोविंदगढ़ पुलिस को सौंपे गये। रेत परिवहन माफिया में सक्रीय है रीवा पुलिस और चेकिंग कर रही है।
इस अनुसार खनिज तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने हनुमना मार्ग एवं इलाहाबाद मार्ग पर भी वाहनों की जांच की। जांच के दौरान 3 हाइवा ईटीपी में दर्ज की गयी मात्रा से अधिक मात्रा में परिवहन करते हुए पकड़े गये। इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर संबंधित थाना क्षेत्रों में वाहनों को जप्त कर खड़ा कराया गया। बता दें कि सभी 7 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे हैं। मीडिया से बात खनिज अधिकारी ने कहा है कि परिवहनकर्ता निर्धारित मात्रा में ही खनिज पदार्थों का परिवहन करे।