Rewa News: रीवा 40 साल की महिला को 25 साल के युवक से हुआ प्यार, नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को गोली मारकर करा दी हत्या

0
16

रीवा जिले के चकघाट थाना क्षेत्र के कोरवां गांव में दो दिन पहले हुई अंधाधुंध हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक 40 साल की महिला को 25 साल के शख्स से प्यार हो गया. लेकिन पुराना प्रेमी रास्ते में रोड़ा बनता जा रहा था। ऐसे में नए प्रेमी के साथ पुराने प्रेमी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

TMKOC के जेठालाल Real Life में भी करना चाहते हैं बबीता जी को डेट?

फिलहाल चकघाट पुलिस ने महिला और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की बाइक 1 नंबर की थी। देश कट्टा, 3 नग। कारतूस के खाली कारतूस, 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

TMKOC के Popatlal 9 महिलाओं के साथ कर चुके हैं रोमांस

चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि तीन फरवरी को शिकायतकर्ता संतलाल आदिवासी ने थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने बताया कि राकेश उर्फ ​​कल्लू आदिवासी 2 फरवरी की शाम को घर से निकला था, जो रात से घर नहीं लौटा था. इसी बीच 3 फरवरी की सुबह उसका शव कोरवां में नहर के किनारे सड़क पर पड़ा मिला. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।

सगाई से 3 दिन पहले महिला क्लर्क का मर्डर: मां देखने पहुंची तो कमरे में मिला खून, टंकी में पड़ी थी लाश

एसपी ने किया था मौका मुआयना:


मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नवनीत भसीन ने 4 फरवरी को घटनास्थल का निरीक्षण किया था. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. फिर मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध अशोक मांझी को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में बताया गया कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने और अनीता आदिवासी ने योजना बनाकर राकेश आदिवासी को गोली मार कर हत्या कर दी थी।

इस पोस्ट के बाद डिलीट हो गया नोरा फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट?

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हत्या:


थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक मांझी पुत्र पप्पू लाल मांझी (25) निवासी गंठा, अनीता आदिवासी पति रहीस आदिवासी (40) निवासी रायपुर बस्ती सोनौरी थाना सोहागी, राकेश उर्फ ​​कल्लू आदिवासी (30) निवासी कोरवां तिरंगे के प्रेम में है. . रिश्ता। कत्ल कर दिया गया था।

Satna News: सहारा इंडिया के ऑफिस में चले लात-घूंसे, ग्राहक ने जमा करने को कहा तो महिला एजेंट ने चप्पल मार दी, लोगों ने शाखा प्रबंधक को लात-घूंसों से भी मारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here