
रीवा, डेस्क रिपोर्ट: रीवा जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा नेशन हाईवे 39 के गुढ़ बाईपास की बताई जा रही है जहाँ तेज रफ़्तार वाली बोलेरो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी है।
वही दूसरा हादसा शनिवार देर शाम चोरहटा थाना अंतर्गत बहुरीबांध के पास हुआ है जहाँ दो बाइक स्वर ने एक दूसरे को टक्कर मार दी। इसमें से एक रिटायर्ड फौजी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे बाइक सवार को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दोनों ही घटनाओं में सम्बंधित पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। रविवार की दोपहर पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी जाएगी।
गूढ़: नेशनल हाईवे में बोलेरो ने मारी टक्कर, मौत
जानकारी के मुताबिक गूढ़ बाईपास में मध्यप्रदेश शाशन लिखी बोलेरो क्रमांक एमपी 66 सी 7460 ने बाइक सवार दीपक सिंगहरा निवारि चुरहट जिला सीधी को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है। हादसे के बाद सुचना मिलते ही पुलिस ने मृतक को अस्पताल भेजवा दी है और बाइक पर बैठी लड़की का घायल अवस्था का उपचार किया जा रहा है।
चोरहटा: रीवा लौटते समय बाइक की टक्कर, मौत
रिटायर्ड सेना के जवान राजाराम तिवारी निवासी पुराणी जागीर अपने गांव से रीवा आ रहे थे, जहाँ बहुरीबांध के पास तेज रफ़्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों के एम्बुलेंस बुलावा कर उन्हें अस्पताल भेजवाया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।