Rewa News: मामूली विवाद पर जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल घटना रीवा जिले के जवा तहसील का है

0
30

मामूली विवाद पर जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल घटना रीवा जिले के जवा तहसील का है

रीवा

मामूली विवाद पर जमकर चले लाठी-डंडे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल घटना रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम सीतलाह की बताई जा रही है,जहां रविवार की शाम सूखी टहनी तोड़ने के विवाद मे दो युवकों पर 4 बदमाशों ने  जानलेवा हमला कर दिया


 फिलहाल जवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। देखने वाली बात यह थी कि लोग पूरी घटना का मोबाइल में वीडियो बनाते रहे पर किसी ने बीच-बचाव करने की जरूरत नहीं समझी।


यह भी पढ़े:-

  1. M.P News: चांदी के रेट 400 रुपये टूटे, सोने के रेट में हुए कुछ सुधार, दौर सराफा, उज्जैन सराफा और रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट देखे
  2. Keto Diet को समझिये: कैंसर और दिल की बीमारियों का खतरे को बढ़ा रही है यह कीटो डाइट जाने कीटो डाइट में किन चीजों से परहेज
  3. SBI की बेहतरीन स्कीम: FD पर भी मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज लोन के लिए अप्लाई करने पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here