REWA NEWS: शिक्षक की हैवानियत की शिकार हुई सातवीं की छात्रा -शिक्षक गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

0
27

 

रीवा Teacher's Day




रीवा Teacher’s Day-2021: शिक्षक जिसे भगवान से भी ऊपर का दर्ज दिया जाता है। हर कोई सम्मान की निगाह से देखता है। शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। लेकिन कुछ लोग हैं जो इस पुनीत कार्य से जुड़े तो जरूर हैं पर उनकी फितरत कुछ इतर है। ऐसे ही एक शिक्षक को एक सातवीं की छात्रा के साथ


यह भी पढ़े:- MP News: मध्यप्रदेश में 34 IPS अफसरों के तबादले, रीवा IG-SP बदले गए, देखें पूरी लिस्ट


की हैवानियत की शिकार हुई सातवीं की छात्रा के साथ जो किया उसे शिक्षक तो नहीं कहा जा सकता है। दूषित मानसिकता वाले ऐसे लोग शिक्षक की गरिमा पर धब्बा लगाने वाले ही हो सकते हैं। ऐसे ही एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।


यह भी पढ़े:- सेना में भर्ती की उम्मीद लगाए युवाओं को फिर झटका, वाराणसी और लखनऊ में होने वाली भर्ती रैली स्थगित


घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि शिक्षक ने बताया था कि छात्रा अंग्रेजी में बहुत कमजोर है। उसे ट्यूशन देना चाहता है। ऐसे में वह छात्रा को घर पर पढ़ाने के लिए पहुंचा था। पीडित छात्रा ने अपने बयान में बताया है कि उसकी मां पानी लेने चली गई तो टीचर उसके साथ गलत करने लगा, जिस पर उसने शोर मचाया तो आवाज सुनकर मां पहुंची, इसी बीच टीचर मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि पीड़िता छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी शिक्षक 45 वर्ष का है। एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।


यह भी पढ़े:-  झाबुआ न्यूज़: डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते जनरल मैनेजर गिरफ्तार, फसल बीमा की राशि को लेकर मांगी थी रिश्वत




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here