
दमोह में एक युवक को गाय चोरी करने के शक में अमानवीय सजा दी गई। लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। फिर आधा सिर और मूंछें मुंडवा लीं। चेहरे पर तालाब की मिट्टी लेकर गांव में जुलूस भी निकाला गया। मामला मारुतल गांव का है। किसी ने घटना की सूचना जबलपुर नाका चौकी पुलिस को दी। जब तक चौकी प्रभारी आरबी पांडेय मौके पर पहुंचे तब तक ग्रामीण आरोपी को पकड़ चुके थे. रास्ते में पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से छुड़ाया।
TMKOC के सबसे महंगे एक्टर हैं जेठालाल शो से अब तक कमाए इतने करोड़
गाय मालिक ने कहा- पीटा तो चोरी की बात कबूली
जिस गांव में गाय चोरी हुई थी उस गांव के व्यक्ति ने बताया कि सीताराम राजपूत गांव से गाय चोरी करवाता है. उसके साथ और भी लोग जुड़े हैं। उससे पूछा तो उसने मना कर दिया। गांव के कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया।
TMKOC के जेठालाल Real Life में भी करना चाहते हैं बबीता जी को डेट?
एसपी बोले- मारपीट करने वाले युवकों पर होगी कार्रवाई
एसपी डीआर तेनिवार ने चौकी प्रभारी को इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है. एसपी ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.