रीवा न्यूज़: श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (Shyam Shah Medical College) के रिसर्च सेंटर संजय गांधी अस्पताल के लिफ्ट में मानव कंकाल देखे जाने के बाद प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। शनिवार की दोपहर अस्पताल के कर्मचारियों ने लिफ्ट के अंदर उस समय मानव कंकाल देखा जब लिफ्ट की मरम्मत करने के लिए मैकेनिक काम कर रहे थे।
यह भी पढ़े:- Railway Update: भोपाल से खंडवा के बीच अब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी ट्रेनें
इसकी सूचना न केवल प्रबंधन को दी गई बल्कि अमहिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मानव कंकाल को अपने कब्जे में लेकर डीएनए कराने की तैयारी कर रही है। जिससे उक्त मानव कंकाल की पहचान हो सके। इस संबंध में प्रबंधन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है जो तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने कही है।
जानिए क्या था मामला: मेडिकल कॉलेज के रिसर्च सेंटर संजय गांधी अस्पताल के लिफ्ट विगत एक माह से खराब चल रही थी। जिसे रिपेयरिंग करने के लिए शनिवार की दोपहर कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। लिफ्ट का दरवाजा जैसे ही खुला उसके अंदर मानव कंकाल देखा गया। बता दें कि संजय गांधी अस्पताल में कुल चार लिफ्ट हैं जिसमें कोविड को देखते हुए दो लिफ्ट बंद कर दी गई थी। जबकि दो लिफ्ट में एक खराब बताई जा रही थी। जिसकी मरम्मत का कार्य शनिवार को शुरू हुआ था।
जाने क्या आरोप थे: मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों की माने तो उक्त मानव कंकाल तकरीबन एक माह पुराना है। संभावना जताई जा रही है कि लिफ्ट खराब होने के समय वह लिफ्ट के अंदर था जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। एक महीने तक लिफ्ट के अंदर होने के कारण उसका पूरा शरीर नष्ट हो गया है बचा है तो केवल कंकाल।
(श्याम शाह मेडिकल कॉलेज) सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लिफ्ट के अंदर से कंकाल मिला है जिसको कब्जे में लेकर डीएनए कराने की तैयारी की जा रही है। उसके पहचान होने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं मामले की जांच की जा रही है। – शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया