रीवा: साइकिल से गिरकर घायल युवक की मौत
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत नीबी 538 निवासी अश्वनी कुमार साकेत पुत्र रामसलोने साकेत (35) की साइकिल से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक युवक के शव का पीएम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि गत दिवस युवक साइकिल से गढ़ थाना के बरहट गांव जा रहा था। गढ़ थाना के घूमा के समीप युवक साइकिल से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को एसजीएमएच लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।