रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी ले रहे युवक को लगा करंट ।

सेल्फी के जानलेवा शौक ने एक युवक को मौत के करीब तक ले गया। मालगाड़ी की छत पर चढ़कर फोटो खींचने और वीडियो बनाने की ख्वाहिश सेल्फी के दीवाने को नागौद के अकौना सठिया से खींचकर सतना रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज तक ले आई। युवक जैसे ही इंजन पर चढ़ा बिजली के तारों से उतरे करंट ने झपट्टा मार दिया ।
सतना. जीआरपी के मुताबिक नागौद थाना क्षेत्र के अकौना निवासी 19 वर्षीय दीपक कुशवाहा पिता ओमप्रसाद रविवार की शाम करीब 6 बजे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर मोबाइल से सेल्फी लेते समय ओएचई के 25 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया।
प्रयागराज में 5 दिनों से लापता 7 साल की बच्ची की हत्या: झाड़ियों में मिला शव, चेहरे को तेजाब से जलाया
युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ स्टेशन पर ट्रेन के इंजन का काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन कोई इंजन नहीं होने पर ओवरब्रिज की तरफ गया जहां खाली मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। युवकों ने घटना दिया के पहले पटरी में सेल्फी खींची थी। घटना के बाद दो युवको को छोड़ बाकी साथी भाग खड़े हुए। और मोबाइल बंद कर लिया।
दीपक जैसे ही सेल्फी लेने के लिए दीपक को मालगाड़ी की छत पर खड़ा हुआ उसका एक हाथ ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया करंट लगने से नीचे गिर पड़ा। दीपक को करंट लगने के बादउसके दो साथियों ने उसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। दोस्तों ने बताया कि दीपकमालगाड़ी से गिरा है जबकि जीआरपी को सूचना मिली कि युवक इंजन में चढ़कर फोटो खींच रहा था। । मालगाड़ी से बताया जा रहा है कि युवक काफी जल चुका है। करंट से दोनों पैर, छाती एक हाथ झुलसे हैं।