
सतना । हवाई पट्टी के मैदान में युवक का शव, पत्थर से कुचलकर की गई युवक की हत्या, बीती शाम अपने घर से निकला था युवक, आज मिला शव, घटना कोलगवां थाना क्षेत्र हवाई पट्टी की, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सतना कोलगवां थाने के चंद कदम दूरी हवाई पट्टी के खाली पड़े मैदान में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव पत्थरों से कुचला हुआ मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सीएपी सहित थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए,जानकारी के मुताबिक संग्राम कालोनी हरिजन बस्ती निवासी युवक झग्गू वंशकार बीती शाम अपने घर से चाय पीने के लिए निकला था
लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, म्रतक के परिजन कल से युवक की तलाश में अपने रिश्तेदारों एवं आसपास के क्षेत्र में तलाशने में जुटे हुये थे, लेकिन रात तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लगा, वही आज सुबह स्थानीय लोगो ने एक युवक का मैदान ने पड़ा हुआ देखा
जिसकी सूचना पुलिस को दी, परिजनों को भी इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए, जिसे देख परिजन दंग रह गए, युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई हैं, जिसकी वजह से युवक की दर्दनाक मौत हुई, घटना का कारण अभी तक अज्ञात बताया जा रहा है, वही पुलिस अब पुरे मामले के जाच के साथ, आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।