School Winter Vacation: छात्रों के लिए राहत भरी खबर, 1 से 8वीं तक के लिए इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ाई गई अवकाश की अवधि

कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था जिसे एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। छात्रों को राहत देते हुए एक से आठवीं तक के लिए अब छुट्टियों में वृद्धि की गई है।

0
50

हरियाणा, डेस्क रिपोर्ट: उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड का कहर जारी है। कोहरे और शीतलहर से वातावरण लिपटा हुआ है। ठण्ड को नज़र में रखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूल की छुट्टियों को 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले सर्दी की छुटियां 15 जनवरी को ख़त्म होने वाली थी लेकिन हाड़ कपाने वाली ठण्ड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है। बता दे कि ये अवकाश 10वीं और 12वीं कक्षाओं पर लागू नहीं होगा।

प्रदेश की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुटियों का आदेश दिया गया था। मौसम विभाग की तरफ से आई जानकारी के अनुसार बढ़ते ठण्ड को देखते हुए खट्टर सरकार ने स्कूल की छुटियों को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

आने वाले 23 जनवरी को प्रदेश की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल दोबारा खुलेंगे। हालाकिं निदेशालय ने ये स्पष्ट किया है कि ये अवकाश 10वीं और 12वीं कक्षाओं पर लागू नहीं होगी। इन दोनों कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here