
रामपुर बाघेलान-पुलिस कंट्रोल रूम से एक युवक के बकिया बराज डैम में डूबने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर जिला सेनानी श्री आई के उपनारे के निर्देशानुसार एसडीईआरएफ पीसी विकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 8 सदस्यीय होमगार्फ़ व एसडीईआरएफ टीम घटना स्थल पर सर्च के लिए पहुची, जिस पर ग्रामीणों के द्वारा एक युवक
(रजनीश तिवारी पिता निसेस्वर तिवारी उर्म 27 वर्ष निवासी रुपौली थाना चोरहटा ) के डूबने की आशंका जताई जा रही है जिसकी स्कूटी लावारिस स्थिति में बकिया डैम के किनारे खडी पायी गयी गयी। टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है अभी तक सफलता प्राप्त नही हुई है।
एसडीईआरएफ/ होमगार्ड सतना टीम में आदित्य बागरी,धर्मेंद्र सिंह, विनय कुमार,चौधरी मुकेश चौधरी, बालकृष्ण चतुर्वेदी, रजनीश आदि शामिल है घटनास्थल पर रीवा की एसडीई आरएफ/होमगार्ड की टीम सर्चिंग मैं संलग्न है।

दो दिन से चल रही सर्चिंग
शनिवार की सुबह सतना जिला सेनानी आईके उपनारे के निर्देश में SDRF पीसी विकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 8 सदस्यीय होमगार्ड व SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। जहां सुबह से शाम तक सर्चिंग की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि दोपहर के बाद रीवा जिले की SDRF टीम भी मौके पर पहुंची थी। जिन्होंने 3 घंटे संयुक्त रूप से रेस्क्यू चलाया था। इसी तरह दूसरे दिन रविवार को दिनभर सर्चिंग चली है। लेकिन शाम तक पता नहीं चला।