लौर पुलिस की कार्रवाई : 4 लाख का 43 किलो गांजा जब्त, घर से कार की डिग्गी में चेम्बर बना गांजा तस्करी, चार गिरफ्तार

0
20

रीवा: कार में गांजा की खेप लेकर आ रहे चार तस्करों को लौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कार की डिग्गी में चेम्बर बनवाया था जिसमें 43 किलो गांजा छिपाकर रखा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सीधी तरफ से गांजा की खेप लोड कर तस्करों के रीवा आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने लौर थाना केपी त्रिपाठी को कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तमरी मोड़ के समीप 1 चेकिंग लगाई थी। उसी दौरान न सीतापुर रोड से आ रही कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। कार में चार तस्कर सवार थे जिनको अभिरक्षा में लेने के बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।

ALSO READ: MP News: इंदौर समेत पूरे प्रदेश में ट्रैफिक में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए इन नए नियमों को नहीं भरना पड़ेगा जुर्माना

आरोपियों ने कार के अंदर चेम्बर बनवाकर गांजा छिपा रखा था। तस्करों ने सीधी जिले से गांजा की खेप लोड की थी जिसे वे रीवा में बिक्री के लिए ला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में मृत्युंजय गुप्ता पिता रावेन्द्रनाथ निवासी शास्त्री नगर सीधी, राजेन्द्र कोरी पिता शिवप्रसाद निवासी अधियारखोह सिटी कोतवाली सीधी, दिवाकर कोरी पिता शिवप्रसाद घोघरा थाना अमिलिया सीधी, सुरेश कोरी पिता कौशल हटवा बरहा थाना कमर्जी सीधी के खिलाफ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

तस्करों पर शिकंजा, जनवरी माह की चौथी कार्रवाई

पुलिस लगातार कार्रवाई कर गांजा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रही है। चोरहटा पुलिस ने इससे पूर्व कार में लोड एक क्विंटल गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बस से गांजा लेकर आ रहे तीन आरोपियों को पकड़ा था जिनसे 16 किलो बरामद हुआ था। जनेह थाने की फोरव्हीलर में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था जिनसे 11 किलो गांजा जब्त किया था। चारों मामलों में पुलिस सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

ALSO READ: केले के तने से बने कागज पर मिलेगा सर्टिफिकेट, ऐसा प्रदेश में पहली बार

कार में गांजा लोड कर तस्कर आए थे जिनको लौर पुलिस ने पकड़ा है। कार में आरोपियों ने चेम्बर बनाया था जिसमें गांजा छिपाया गया था। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

नवनीत भसीन, एसपी रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here