
स्मृति नगर में शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर कपड़े के शोरूम में घुस गई। गनीमत रही कि उस वक्त शोरूम में ज्यादा लोग नहीं थे। बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक स्मृति नगर चौकी से सूर्या मॉल की ओर जाने वाली सड़क पर नीतू फैशन नाम के कपड़ों का शोरूम है. रात करीब 8-9 बजे ग्राहक दुकान पर बैठे थे। अचानक एक तेज रफ्तार कार सीजी 07सीसी 2820 आई और सीधे शोरूम का शीशा तोड़कर अंदर चली गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कार अनीश कुमार के नाम पर पंजीकृत है।
शोरूम से निकाली कार
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मौजूदगी में सभी व्यापारियों ने मिलकर कार को दुकान से बाहर निकाला। हादसे में दुकान को काफी नुकसान हुआ है। इस मामले को लेकर कुछ लोगों के बीच काफी बहस भी हुई है. चौकी प्रभारी युवराज देशमुख का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।