Rewa News: एक और एक्शन लेते हुए लोकायुक्त ने फिर दबिश दी: रीवा में 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

0
16

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक पटवारी को ट्रैप किया है। लोकायुक्त सूत्रों की मानें तो सीमांकन कराने के एवज में रकम मांगी थी। लेकिन बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं था। ऐसे में थक हारकर पीड़ित ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की। एसपी द्वारा आवेदन का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई।

3 दिन के बाद मध्य प्रदेश में बढ़ने वाली है तेजी से ठंड: पचमढ़ी से भी ठंडा खजुराहो, पारा 6 डिग्री पंहुचा

ऐसे में 14 दिसंबर को नईगढ़ी तहसील कार्यालय के अंदर दबिश दी। यहां जैसे ही पीड़ित ने रिश्वत रुपए पटवारी को दिए। वैसे ही पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया गया है। स्वतंत्र रूप से कार्रवाई के लिए लोकायुक्त टीम पटवारी को लेकर विश्राम गृह पहुंची है। जहां पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी रखी है।

रामपुर पटवारी हल्का में पदस्थ था
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे ललित प्रसाद शर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी बहेरा गांव थाना मनगवां ट्रेप किया है। वह वर्तमान समय में पटवारी हल्का रामपुर तहसील नईगढ़ी में पदस्थ था। यहां पटवारी ललित प्रसाद शर्मा ने शिकायतकर्ता राम कैलाश साकेत से जमीन के सीमांकन के एवज में 4 हजार रुपए की डिमांड की थी।

यातायात पुलिस की कार्यवाही: बिना परमिट चल रहे शहर में ऑटो पर R.T.O ने 1.22 लाख का जुर्माना किया

तहसील के पटवारी कक्ष में दी रकम
इसी बीच पीड़ित ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। वाइस रिकार्डिंग में आरोपी पटवारी ने रकम लेने के लिए तहसील कार्यालय बुलाया था। पहले से तय स्थान के अनुसार पटवारी के कक्ष में 4 हजार रुपए देकर पीड़ित लौट आया। तभी निरीक्षक जियाउल हक ने सहयोगी डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार और निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के साथ दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here