
रीवा. तालाब में भैंसों को नहलाने के लिए लेकर गया किशोर पानी में डूब गया। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। उसे मिर्गी आने की जानकारी परिजनों ने दी है। रायपुर कर्चुलियान थाने के चोरगढ़ी निवासी संदीप यादव 16 वर्ष शनिवार सुबह भैंसों को लेकर उन्हें नहलाने तालाब गया था। तालाब में भैंसों को नहला रहा था तभी अचानक पानी में डूब गया। कुछ देर बाद भैंस वापस घर आ गई लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजन उसे खोजने पहुंचे
राखी पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, राखी के एंटरटेनमेंट को बताया बोरिंग
तो तालाब के किनारे उसके जूते व कपड़े मिले। उसके तालाब में डूबने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। कंट्रोल रूम से गोताखोरों की टीम बुलवाई गई जिसने रेसक्यू शुरू कर दिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव तालाब में बरामद हुआ जिसे बाहर निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों के मुताबिक उसे मिर्गी आती थी। आशंका जताई जा रही है कि भैसों को नहलाते समय अचानक उसको मिर्गी आ गई थी जिससे वह हादसे का शिकारहो गया।
Kapil Sharma biopic अनाउंस हुई कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म ‘फनकार
बचपन का प्यार के सहदेव दिर्दो ने एक्सीडेंट के बाद नया गाना लेकर आए