
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाने से हथकड़ी समेत फरार हुए NDPS एक्ट के आरोपी का कहीं सुराग नहीं लगा है। इस मामले में एसपी नवनीत भसीन ने लापरवाह तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि एसपी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
इस टीम को गुढ़ थाना प्रभारी आराधना सिंह और सगरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह लीड कर रहे है। हालांकि कई जगह दबिश देने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। लगातार परिवार के सदस्यों व दोस्तों पर पुलिस दबाव बनाए हुई है।गौरतलब है कि शनिवार की सुबह 9 बजे अंकित सिंह निवासी महसुआ हथकड़ी समेत रायपुर कर्चुलियान थाने से फरार हो गया था। पुलिस का दावा था कि शुक्रवार की शाम आरोपी को मेडिकल टेबलेट व नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया था।
अधिकारियों की मानें तो एसपी के निर्देश पर नशे के तस्करों की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर आई थी। जानकारी के बाद थाने का पुलिस बल आरोपी को पकड़ कर लाया था।
ये पुलिसकर्मी निपटेएसपी नवनीत भसीन ने गोपनीय जांच कराने के बाद थाना के लॉकप से आरोपी के फरार होने के मामले में मुंशी राजेन्द्र दुबे, महिला आरक्षक रजनी वर्मा और संतरी सरोबर हालदार को निलंबित किया है। साथ ही इन पुलिस कर्मियों की भूमिका भी जांची जा रही है। सूत्रों का दावा है कि एसपी के निशाने पर और कई अधिकारी है। क्योंकि थाने के अंदर से इतनी बड़ी चूक कहां से हुई।