
रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत नौबस्ता चौकी ने पुलिस को अकड़ दिखाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रीवा की लाइम स्टोन खदान में आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचा था। तब खदान के गेट नंबर 11 में तैनात SAF के जवान ने रोका तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। साथ ही कट्टा दिखाकर चमका रहा था।
सूचना के बाद पहुंची नौबस्ता पुलिस ने SI-SAF जवान की शिकायत पर आईपीसी की धारा 186, 353, 294, 506, 379 और 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया। साथ ही कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बाबू बनाफर पुत्र स्व. वीरेन्द्र सिंह बनाफर (25) निवासी देवमऊ दलदल थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना सोमवार की रात अल्ट्राटेक बेला यूनिट की खदान नंबर 11 में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पत्थर लोड़ कर लिया। ड्यूटी में तैनात SI-SAF जवान के जवान ने जब आरोपी से पत्थर लोड़ करने के कागज मांगे तो आरोपी विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगा।
इस दौरान आरोपी ने फरियादी जवान को कट्टा दिखाते हुए धमकी देकर फरार हो गया। वारदात के बाद चौकी पहुंचे जवान ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी जांच शुरू की। तभी मंगलवार की शाम में मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को धर दबोचा गया।
यह भी पढ़े:- टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर: 5 फैक्टर में समझिए क्यों कोहली नहीं बना पाए टीम को चैंपियन