
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में खून मांगने पर वहां तैनात गार्डों ने मरीज के परिचारक की जमकर पिटाई की. मरीज को शुक्रवार रात 10 बजे खून की जरूरत थी। परिवार ने कुछ जनप्रतिनिधियों को बुलाया। कुछ देर बाद सीएमओ प्रभारी डॉ. अलख प्रकाश पांडेय के कमरे में दो लोग पहुंचे। अटेंडेंट का आरोप है कि स्टॉक होने के बाद भी उसे ब्लड नहीं दिया गया. इसका विरोध करने पर आधा दर्जन पहरेदारों ने उसे लात-घूंसों से पीटा। इसके साथ ही अमहिया पुलिस को सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया.
Trevor Noah set to leave Daily Show in December
अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि किसी मरीज को खून की जरूरत पड़ी तो उसके परिजनों ने इसकी सूचना इंद्र नगर निवासी रामलाल मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा को दी. नीरज मिश्रा एक अन्य साथी के साथ अस्पताल पहुंचे। नीरज मिश्रा वहां तैनात प्रभारी सीएमओ डॉक्टर अलख प्रकाश पांडेय से खून लेने की बात करने लगे. इसी बीच नीरज के साथ आए साथी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देख वहां तैनात गार्ड भड़क गए। उसने दोनों युवकों पर हमला कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि नीरज मिश्रा के साथ आया दूसरा शख्स नशे में था और हंगामा कर रहा था. सीएमओ के सामने आधा दर्जन गार्डों ने दोनों की जमकर पिटाई की. दोनों जोर-जोर से चिल्लाते रहे। किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। अंतत: पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची अमहिया पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के निर्देश पर दोनों को थाने ले जाया गया. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Yellowstone Season 5 Monica Dutton star speaks out on series ending
थाने में आवेदन कर शिकायतकर्ता फरार हो गया।
थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि एसजीएमएच के गार्डों ने नीरज मिश्रा और उनके एक साथी के साथ मारपीट की. उन्होंने थाने में आवेदन दिया और संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन से वहां तैनात गार्डों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. हमला करने वाले गार्ड को अस्पताल से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। इससे पहले कि पुलिस कोई पूछताछ करती, शिकायतकर्ता नीरज थाने से फरार हो गया।
Trevor Noah to host ‘The Daily Show’ for last time on December 8
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज होगा मामला
अमहिया थाना प्रभारी ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ एसजीएमएच प्रबंधन से आवेदन मांगा गया है. इसके साथ ही पुलिस अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. अगर शराब पीकर दंगा करने की बात सही निकली तो शिकायतकर्ता नीरज मिश्रा और उसके साथी को भी आरोपी बनाया जाएगा।
दो सुरक्षा अधिकारी निलंबित : सीएमओ
सीएमओ डॉ. यतनेश त्रिपाठी ने बताया कि रात में जो भी घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी. हम मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल दो सुरक्षा अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, वरिष्ठ डॉक्टरों के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया है. पूरी रिपोर्ट कौन तैयार कर रहा है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
THE PUNISHER SEASON 3 PREDICTED RELEASE DATE
मामले की होगी जांच : डीन
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. देवेश सारस्वत ने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है. प्रथम दृष्टया दो सुरक्षा गार्ड दोषी पाए गए। दोनों को हटा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है, कौन दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
‘Yellowstone’ Season 5: Everything to Know
तीन दिन पहले भी हुआ था हंगामा
12 अक्टूबर की देर रात मैहर जिला सतना के सरलानगर थाना निवासी घायल शंकर रजक के साथ कई लोग आ गए. इमरजेंसी वार्ड में तैनात ड्यूटी डॉक्टर अहित द्विवेदी से विवाद हो गया। इस मामले में एसजीएमएच प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.