अपहरण: अपने ही दोस्त की बेटी का कर लिया अपहरण, प्रधानी के चुनाव में दोनों के बीच हो गई थी रंजिश, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

0
17

हरदोई के संडीला ब्लॉक में एक गांव के प्रधान की नाबालिग पुत्री का एक घनिष्ठ मित्र ने दो दिन पूर्व अपहरण किया था। पुलिस ने दो दिन बाद किशोरी को भाजपा नगर अध्यक्ष के संबंधियों के घर से बरामद किया है। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अजीत प्रताप सिंह, बऊवन पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी ग्राम लूमामऊ, सचिन सोनी पुत्र सुरेश सोनी निवासी अशराफ टोला सण्डीला, सूरज कनौजिया पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला सुन्दरियाबाग़ संडीला सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।


पीड़ित पिता ने दी तहरीर
एफआईआर में पिता ने बताया कि 2 जनवरी को तकरीबन 4 बजे मेरी बेटी को अजीत प्रताप सिंह बहला फुसला कर ले गया था। इसके पूर्व लगभग दो माह पूर्व भी मेरी पुत्री को अपने भाई बऊवन के साथ जबरदस्ती कैसर बाग़ लखनऊ भेज दिया था। प्रधान ने आरोप लगाया कि आरोपी अजीत प्रताप ने बेटी का शोषण भी किया है। इसकी जांच कोतवाल को दी गई है। लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है।


मित्रता में ऐसे आई दरार
बताते हैं कि प्रधान और अजीत प्रताप सिंह घनिष्ठ मित्र थे। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। वहीं, प्रधानी के चुनाव में दोनों के बीच रंजिश हो गई। बताया जाता है कि अपहरणकर्ता अजीत प्रताप सिंह किसान यूनियन, हिन्दू सनातनी जनकल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी है। घटना के बाद चारों अपहरण कर्ता फरार हैं. एएसपी अनिल कुमार ने बताया घटना की जांच की जा रही है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here