
सेमरिया कस्बे में घटना से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची
रीवा. संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई जिससे पूरा सामान सहित अंदर सो रहा किशोर जिंदा जल गया। सुबह इस घटना से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आग किन परिस्थितियों में लगी है इसका पता नहीं चल पाया। सेमरिया कस्बे में स्थित एक डीजे की दुकान में बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था में आग लग गई है।
विकास कुमार सिंह पिता बुद्धिमान सिंह 17 वर्ष निवासी बड़ी हर्रई हाल सेमरिया वार्ड क्र. 9 उक्त दुकान में काम करता था और रात में दुकान के अंदर ही सोता था। दुकान मालिक रात में उनको खाना देते थे।
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: हादसे की तस्वीर आई सामने, देखकर कांप जाएंगे आप
प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात करीब 11 बजे उन्होंने किशोर को दुकान में खाना दिया और घर सोने चले गए। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान के अंदर आग लग गई जिसने दुकान में रखे सामान को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान अंदर सो रहा किशोर जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह करीब 6 बजे उनके घर की महिलाएं जागी तो दुकान से धुआं निकल रहा था। उन्होंने तत्काल दुकान खुलवाई तो अंदर आग लगी हुई थी।
स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाया गया तो अंदर किशोर का शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरी तरह जल चुके किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। दुकान के अंदर आग किन कारणों की वजह से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि एसजीएमएच में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण सामने आयेंगे।