
सतना रामपुर बाघेलान: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक ने तोड़ा दम
सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत रिछहरी गांव निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र महेश (23) की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल युवक की संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक की बाइक को गांव में ही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।
दुर्घटना के कारण युवक घायल हो गया। युवक को सतना जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से युवक को एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया। एसजीएमएच के सर्जरी वार्ड में भर्ती युवक ने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।