
रीवा युवती का विवाह रुकवाने पहुंचे सिरफिरे आशिक ने समझा रहे एक बाराती को गोली मार दी। जिसे उपचार के लिए संजय अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात कर विवाह की रस्में पूरी कराकर दुल्हन को विदा किया गया। उधर, घायल युवक के पैर में छर्रे लगे होने की जानकारी सामने आई है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के ग्राम झांझर की है। बताया गया है कि शादी के लिए बारात गांव आई थी।
जिस युवती से विवाह होना था उससे एकतरफा प्रेम करने वाला सरफिरा आशिक विमलेश मिश्रा उर्फ लल्लू निवासी नवागांव थाना मनगवां पहुंच गया। पहले तो उसने युवती के घरवालों को धमकाने की कोशिश की जब लोगों ने डांटकर भगा दिया तो वह बारातियों के बीच पहुंच गया और वापस जाने की बात कहने लगा। लोगों ने उसे वहां से चले जाने के लिए समझाने लगे तो आरोपी ने कट्टा निकाल लिया।बारात में शामिल विश्वनाथ तिवारी निवासी खैरा ने समझाते हुए उसे रोकने की कोशिश की तो गोली मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
रातभर तैनात रही पुलिस
आरोपी के हमले की सूचना रात 9 बजे रायपुर कर्चुलियान थाने को दी गई। थी। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल विश्वनाथ तिवारी को अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि लड़की और लड़का पक्ष के लोगों से बातचीत करने के बाद दो बंदूकधारी जवान गांव में तैनात कर दिए गए। रात भर पुलिस वहां तैनात रही औरविदाई होने के बाद थाने लौटी।
शादी तुड़वाने की कोशिश की थी
बताया गया है कि आरोपी युवक ने शादी तय होने का पता लगते ही रिश्ता तुड़वाने के प्रयास में जुट गया था। पहले उसने युवती के परिजनों से बात की थी फिर वहां भी गया था जहां लड़की की शादी तय हुई थी। तब भी उसने बारात आने पर देख लेने की धमकी दी थी। लेकिन दोनों पक्षों ने उसकी बात को अनदेखा कर दिया था और प्रतिष्ठा के डर से इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
लैंडिंग के वक्त विमान के इंजन से टकराया पक्षी: 148 यात्री थे सवार पायलट ने बचाई जान
शादी कराई अनर्थ हो जाएगा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिरफिरा आशिक लगातार धमकियां देता रहा, उसका कहना था कि अगर शादी हुई तो बहुत अनर्थ हो जाएगा। हालांकि उसकी धौंस का असर किसी पर नहीं हुआ तो इसी आवेश में उसने फायर किया था। घायल विश्वनाथ के पांव में छर्रे लगे हैं, जिसे डॉक्टरों ने निकाल दिया है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही