रीवा के 6 करोड़ का इलाज कराने वाले रकरी गांव के 50 वर्षीय किसान धर्मजय सिंह की कहानी, स्ट्रॉबेरी और गुलाब की खेती की

0
18

कोरोना से सबसे लंबी जंग लड़ने वाले रीवा के रकरी गांव के 50 वर्षीय किसान धर्मजय सिंह ने पथरीली जमीन पर गुलाब और स्ट्रॉबेरी पैदा कर दिया। खेतों से निकली गुलाब और स्ट्रॉबेरी दुबई तक जाती है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की सरकारी योजना तो अब अस्तित्व में आई, लेकिन धर्मजय ने 2015 में ही अपने बूते इसकी शुरुआत की थी। इस गांव में करीब 150 एकड़ जमीन पर खेती के लिए वे शासन-प्रशासन की योजना पर निर्भर नहीं थे। गांव वाले उन्हें दादा के नाम से पुकारते हैं।

Kapil Sharma biopic अनाउंस हुई कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म ‘फनकार

गांव के शेरूखान बताते हैं कि उन्हें मना किया गया था कि पथरीली जमीन पर फूल की खेती करने में बड़ा रिस्क है, लेकिन दादा ने भू-वैज्ञानिकों से मिट्‌टी की जांच कराई। जांच में पाया कि गुलाब की खेती हो सकती है, लेकिन पत्थर के कारण यह संभव नहीं था। फिर उन्होंने पत्थर पर मिट्‌टी डलवा कर फूल उगाए, आज यहां के फूल देश ही नहीं, बल्कि दुबई तक सप्लाई हो रहे हैं। इतना ही नहीं, इस जमीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती को उन्होंने संभव बनाया। हालांकि इस बार स्ट्रॉबेरी नहीं हो पाई, क्योंकि दादा (धर्मजय) बीमार हो गए थे।

शादी के बाद विक्की-कैटरीना की पहली लोहड़ी, प्यार में डूबा दिखा कपल

गांव के ही 76 वर्षीय रिटायर्ड टीचर कदम्य ऋषि ने एक किस्सा बताया- वे जो करते थे, उसको लेकर पूरे गांव को बताते थे। उन्होंने नदी की जमीन पर पंचायत भवन बनवा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बेसमेंट में आंगनवाड़ी स्वीकृत करवा कर निर्माण कराया। सरकार की स्कीम को गांव में लागू कराने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी मंशा गांव के हर किसान को आत्मनिर्भर बनाने की थी। उन्होंने अपनी जमीन पर खेती करने के लिए सोलर प्लांट लगवाया। इसके बाद गांव में बिजली की समस्या से किसानों को निजात दिलाई।

बचपन का प्यार के सहदेव दिर्दो ने एक्सीडेंट के बाद नया गाना लेकर आए

उन्होंने हर खेत के लिए मेड़ बंधन कराया। हमने मना किया कि 150 से ज्यादा किसानों को एकजुट करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने किया। वे कहते थे, यदि कोई किसान सरकार की योजना को लागू नहीं करेगा तो वे खुद ही जेसीबी चलवा देंगे। उनके रहते तक कोई किसान सरकारी योजना का पैसा हजम नहीं कर पाया।

पालीहाउस के बाहर लगे सोलर ऊर्जा पैनल।
पालीहाउस के बाहर लगे सोलर ऊर्जा पैनल।

अभिनेता खेसारी लाल यादव के song में जलवा दिखा रही नम्रता मल्ला

मॉडर्न गांव बनाने का सपना अधूरा रह गया

धर्मजय रकरी को मॉडर्न गांव बनाना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। रकरी पंचायत के सहायक सचिव बृजेश मिश्रा बताते हैं कि वे गांव में बेहतर अस्पताल व स्कूल खोलना चाहते थे। इसलिए उनका बेटा MBBS की पढ़ाई कर रहा है। उनके काम करने का तरीका यूनिक था। कोरोना के कारण दो साल से काम नहीं हुए। लेकिन वे कोविड के दौरान गांव की पूरी मदद करते रहे। पूरे गांव को सैनिटाइज कराया। हर तीन दिन में शहर से मटेरियल लाकर गांव में ही सैनिटाइजर तैयार किया।

Rashmika Mandanna ने पुष्पा की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद बढ़ाई अपनी फीस

खाद प्लांट बनाने का सपना अधूरा रह गया

रीवा जिले में जितनी गौशालाएं हैं, सबसे ज्यादा गाय रकरी की गौशाला में है। वे ऑर्गेनिक खाद बनाना चाहते थे। गोबर और केंचुए लाकर खाद का प्लांट लगाने का प्लान बनाया था, ताकि फसल के लिए कम कीमत पर खाद उपलब्ध हो सके, लेकिन उनके निधन से प्लान कागज पर ही रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here