
दर्जन स्थानों पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल पार
रीवा: जिले में चोरी की घटनाएं नि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शातिर चोरों की गैंग लगातार घटनाओं को अंजाम दे रही है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। जिले में शातिर चोरों की गैंग सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रही है।
समान थाने के आजाद नगर मैं मोहल्ले में चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए नकद पार कर दिए। पीड़ित राहुल शुक्ला निवासी आजाद 5 नगर के घर में देर रात चोरों ने धावा बोला था। घटना के समय परिवार के लोग शहडोल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात में चोर घर का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए थे। चोरों ने अलमारी तोड़ी और उसमें रखे 2.30 लाख रुपए पार कर दिए। अलमारी में जेवर भी रखे हुए थे जिसे चोरों ने हाथ नहीं लगाया।
आराम से घटना को अंजाम देकर वे चंपत हो गए। सुबह जब पीड़ित परिवार वापस लौटकर आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर अलमारी में रखे रुपए गायब थे। पीड़ित ने शिकायत थाने में दर्ज कराई पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्टाफ की कमी से नहीं हो पाती गश्त
पुलिस थानों में स्टाफ की कमी से पूरे इलाके में गश्त नहीं हो पाती है। देहात के थानों का क्षेत्र काफी बड़ा होता है और घर काफी दूर-दूर बने होते हैं। एक गांव में पुलिस एक ही बार पहुंच पाती है। स्टाफ की कमी से पूरे इलाके में गश्त नहीं हो पाती है जिसका फायदा चोर उठाते हैं। आराम से वे घरों में घटना को अंजाम देकर चंपत हो जाते हैं।
ये हुई घटनाएं
- रायपुर कर्चुलियान थाने के पुरास गांव निवासी दश्रन कोरी पिता रतीराम कोरी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखे सोने व चांदी के जेवरात सहित नकद रुपए पार कर दिये। सुबह पीड़ित परिवार को घटना का पता चला जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
- बैकुंठपुर थाने के तिलखन गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार सिंह की दुकान में घुसकर चोर काऊंटर में रखे नकद रुपए सहित सामान उठा ले गए। प्रतिदिन की तरह वे रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे। उसी दौरान चोर वारदात को अंजाम देकर निकल गए।
- गोविन्दगढ़ थाने के नकटा गांव निवासी अरुण कुमार अग्निहोत्री के घर में देर रात चोरों ने सेंध लगाई थी। घटना के समय परिजन अंदर सो रहे थे और चोर दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। पेटियों को तोड़करउसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात समेटकर चंपत हो गए।
- मनगवां थाने के बुढ़गवां गांव निवासी रामसुशील पटेल के घर में घुसकर चोरों ने सोने व चांदी कबे जेवरात, एक मोबाइल व नकद रुपए पार कर दिए। रात में उनके यहां घटना हुई है जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है।