Satna News: मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, पैर फिसलने से हुआ हादसा, अंधेरा होने से बचाव शुरू नहीं हो सका

0
12

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच जिले भर में शनिवार और रविवार को हुई भारी बारिश से उफनती नदियां लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं. ऐसा ही एक हादसा जिले के रामपुर बघेलन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को हुआ. यहां एक नाबालिग नदी की तेज धारा में बह गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बघेलां थाना क्षेत्र के खारी-तपा गांव के बीच गिरने वाले ढलान से एक नाबालिग फिसल कर उफनती नदी में गिर गया. जब वह पानी में गिरा तो नदी तेज धारा में थी, जिससे किशोरी भी पानी के साथ बहने लगी। बच्चे की पहचान विजय आदिवासी के पिता स्व. गांव पंडित आदिवासी (15) की पहचान तपा के रूप में हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं

सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी में डूबे विजय का कुछ पता नहीं चला. एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में भी बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका. अब एसडीआरएफ की टीम उस लड़के की तलाश करेगी जो मंगलवार सुबह नदी में है.

बताया जाता है कि विजय रैंप पर पहुंचकर मछली पकड़ रहे थे। उस समय नदी में पानी का बहाव तेज था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया और बहने लगा। वहां मौजूद अन्य लड़कों ने ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here