दिल दहलाने वाला सड़क हादसा: बस की टक्कर से बाइक सवार युवक बाइक में ही फंसा रहा, बाइक की टंकी फटी, जिंदा जला युवक

0
16

हादसे में युवक

मध्यप्रदेश में शहडोल में बुधवार को दिल दहलाने वाले हादसे में युवक की मौत हो गई। बस की टक्कर के बाद युवक बीच सड़क पर बाइक समेत जिंदा जल गया। हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के ककरदेही गांव में हुआ।

पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर रिलीज, क्या फिर एक हो पाएंगे मानव-अर्चना?

यहां दादू एंड संस ट्रैवल्स की बस ने सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भिड़ंत के बाद बाइक सवार काफी दूर तक घिसटता चला गया। टक्कर के कारण बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। युवक बाइक में ही फंसा रह गया। युवक जिंदा जल गया। युवक की घटना स्थल पर ही जलकर मौत हो गई।

Great Khali ने बिग बॉस की Arshi Khan के बारे में बोली यह बड़ी बात

जब तक लोग मौके पर पहुंच कर उसे बचा पाते, तब तक वह पूरी तरह जल चुका था। युवक की पहचान 31 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार बढ़ई, निवासी मझौली के रूप में की गई है। वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। गोहपारू पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

TMKOC में अब नहीं दिखेंगे जेठालाल, दिलीप जोशी छोड़ रहे हैं शो?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here