Rewa News: विद्यालय के अंदर बाइक से स्टंट दिखा रहा था युवक, चपेट में आकर कक्षा 5वीं का छात्र घायल

0
13

रीवा विद्यालय की बाऊड़ी के अंदर युवक द्वारा बाइक नी से स्टंट दिखाना एक बच्चे को भारी पड़ गया। समीप ही खड़ा बच्चा र बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप । से घायल हो गया। नईगढ़ी थाने के 5 हायर सेकंडरी विद्यालय भीर की बाऊंड्री के अंदर एक बाइक सवार – स्टंट दिखा रहा था। समीप ही विद्यालय के बच्चे भी खेल रहे थे।

Rewa News: दो दिन पहले लापता हुए युवक का 10 KM दूर बाणसागर नहर में मिला शव, युवक को मिर्गी की बीमारी थी जिसके कारण हुआ हादसा

परिसर के अंदर बाइक लेकर घुसे गंभी किशोर ने कलाबाजी दिखाने के तत्क चक्कर में कक्षा पांचवी के छात्र स्वास गौरव जायसवाल पिता परमानंद 11 वर्ष को टक्कर मार दी।

आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका: MP में 1 साल में तीसरी बार महंगी होगी बिजली, नए साल के लिए बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका मंजूर

घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि विद्यालय के अंदर अनावश्यक बाइक लेकर प्रवेश कर जाते है और बच्चों की जान खतरे में डालते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here