
रीवा में सड़क हादसे में युवक की मौत पर 6 घंटे चक्का जाम रहा। बिछिया थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में घर के सामने ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के विरोध में बुधवार सुबह 8 बजे परिजन और गांववालों ने रीवा-गड्डी मार्ग पर जाम लगा दिया।
मृतक के परिजन की मांग थी कि 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। प्रभारी सीएसपी-2 मनोज वर्मा, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता, बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल मौके पर पहुंचे। दोपहर 2 बजे जाम खुलवाया।
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि लक्ष्मणपुर निवासी अरूण द्विवेदी (40) बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। उपचार के दौरान एसजीएमएच में मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि एक करोड़ रुपए दिया जाए। बीमार पत्नी का इलाज और नौकरी की मांग भी उठाई थी। दूसरी तरफ, शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन मोड़ पर चक्काजाम होने से जिम्मेदार दिनभर परेशान रहे।
कैंसर रोगी है मृतक की पत्नी
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की पत्नी कैंसर से ग्रसित है। अरुण की मौत से अब घर कैसे चलेगा। घटनास्थल पर जिला प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा सुबह से ही लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था। अंतत: परिजनों को आश्वासन दिया गया कि बीमार पत्नी का इलाज जारी रहेगा। एक्सीडेंटल क्लेम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।