
छत्तीसगढ़ के जांजगीर स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की शाखा में देर रात चोरों ने छापेमारी की. दीवार पर चढ़कर अंदर घुसे चोर तमाम कोशिशों के बाद भी चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। हालांकि उसकी चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में जरूर कैद हो गई। इसमें 2 लोग चोरी के लिए दीवार में घुसते और शटर काटते नजर आ रहे हैं। शाखा प्रबंधक की सूचना पर बिररा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बिररा में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा घर-घर चल रही है। घर की मालकिन मोहनमती साहू ने सुबह सबसे पहले बैंक का शटर और चैनल दोनों को खुला देखा तो बैंक मैनेजर अंकित सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी. इस पर वह अन्य कर्मचारियों के साथ बैंक पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। जब मैंने अंदर जाकर चेक किया तो सारा सामान और कैश सुरक्षित था।
Pi Network: What Is PI Network, Pi Coin Price Prediction for 2022-2025
इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और बैंक के सुरक्षा अलार्म के तार काट दिए थे. मौके पर ही शटर काटा गया और चैनल के गेट का ताला टूटा मिला। अंदर लगे सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि रात करीब 11.50 बजे एक व्यक्ति दीवार पर चढ़कर बैंक परिसर में घुस गया। इसके बाद सुबह करीब 3.08 बजे तक वह पीछे की दराज और अलमारी को देखता रहा।
कपिल शर्मा को अपनी कॉमेडी से भी ज्यादा है किसी से प्यार?
बैंक मैनेजर अंकित सिंह ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे झंडा फहराकर सभी बैंक में ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गए. अगले दिन सुबह करीब 5.55 बजे जब वह घर में था, उसी समय बैंक शाखा की मकान मालकिन ने फोन कर इसकी जानकारी दी. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में चोरों की फोटो कैद हो गई है। इसके आधार पर पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।