Rewa: तीन दिन बाद मिला शव, रीवा शहर में गणपति विसर्जन करते समय डूबा था लड़का

0
9

रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत दुआरी स्थित धीरमा नाला से एक शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्ती करते हुए परिजनों को बुलाया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर​ दिया गया है। चोरहटा पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

rewa news

चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि शिवेंद्र कुशवाह पुत्र रामकुशल कुशवाह (10) निवासी कोटर जिला सतना हाल निवास शांति बिहार कालोनी थाना चोरहटा 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की विदाई कराने दोस्तों के साथ दुआरी स्थित धीरमा नाला गया था। जहां वह संदिग्ध कारणों से डूब गया। इधर जब शिवेंद्र शाम तक घर नहीं लौटा तो रविवार की रात सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी दर्ज हुई थी।

मूर्ति के बीच दिखी डेड बॉडी:
21 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने मूर्ति के बीच एक डेड बॉडी देखी थी। जिसकी सूचना चोरहटा पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने नाले से शव को निकलवाते हुए शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए। तभी पुलिस को पता चला कि एक गुमशुदगी की एफआईआर सिविल लाइन थाने में दर्ज है। परिजनों को बुलाया तो लाश को देखते ही ​सभी सिकस्त हो गए। फिर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here