
सतना. रेलवे के सतना एरिया में एक बार फिर डिरेलमेंट की घटना हुई है। बताया गया कि जेपी सीमेंट बेला की तुर्की सायडिंग में गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे कंक्रीट लोडिंग के दौरान मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
सतना: रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी ले रहे युवक को लगा करंट
हादसा होने पर सतना स्टेशन में हूटर बजा, जिसके बाद सुबह करीब दस बजे बताया गया कि देर शाम तक एआरटी के जरिए मालगाड़ी के बेपटरी डिब्बों को पटरी पर लाने की मशक्कत जारी रही। हादसे के संबंध में बताया गया कि सायडिंग के लोडिंग प्वाइंट पर सायलों से मालगाड़ी के डिब्बों में कंक्रीट भरी जा रही थी।
विंध्य की बहू बनी जेठालाल की बेटी सतना के यशोवर्द्धन संग नियति ने लिए सात फेरे, 11 को रिसेप्शन
सायलो के अचानक बंद होने से भारी मात्रा में कंक्रीट ट्रैक पर गिर गई और जब मालगाड़ी बढ़ाने का प्रयास किया गया तो इंजन तरफ के तीन डिब्बे ट्रैक से उतर गए। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तुर्की सायडिंग में पहले भी डिरेलमेंट के हादसे हो चुके हैं।