छत्तीसगढ़ में MP के 3 युवक डूबे: कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबने से तीन युवकों की मौत, पिकनिक मनाने आए थे युवक

0
24
छत्तीसगढ़ में MP के 3 युवक डूबे

क्या था मामला:

छत्तीसगढ़ के कोरिया में रामदहा जलप्रपात में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों के शव 24 घंटे के बाद बरामद किए जा सके। युवक मध्य प्रदेश के उमरिया का रहने वाला था। शनिवार को वह अपने अन्य 10 साथियों के साथ यहां पिकनिक मनाने आया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन भी पहुंच गए हैं।

होली में TMKOC में मचा घमासान जेठा ने सुंदर समझ अय्यर का किया बुरा हाल

हर साल कोटाडोल थाना क्षेत्र स्थित रामदहा जलप्रपात पर होली के अगले दिन बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इधर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर के 13 युवक भी शनिवार को पहुंचे. इस दौरान तीन युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। शोर सुनकर उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

TMKOC जेठालाल बबीता जी से कर रहे थे ऐसी बात बापूजी का बिगड़ा मिजाज

हादसे में कहा के थे युवक:

इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद शाम को मानपुर निवासी विमल गुप्ता (25) और रामकिशोर पटेल (22) के शव बरामद किए. जबकि तीसरे युवक का देर शाम तक पता नहीं चल सका। इस पर बैकुंठपुर होमगार्ड की टीम को सूचना दी गई।

PM Awas Yojana खाते में आ गए है आवास के 40,000 ऐसे चेक करे पेमेन्ट

वहां से आई टीम ने रविवार सुबह फिर तीसरे युवक की तलाश शुरू की। इसके बाद उसका शव मिला। उसकी पहचान दीपक कुमार गुप्ता (25) पुत्र मानपुर निवासी कुंज विहारी गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक झरने से नहाने के लिए उतरे थे. फिलहाल पुलिस उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here