
लोगों का पसंदीदा और मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दर्शकों ने शो के बच्चों को बचपन से ही बड़े होते देखा है। शो का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली यानी बूढ़े ‘सोनू’ को लोग खूब पसंद करते हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. बीते दिनों उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। फोटो देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हो गए कि बैकग्राउंड में दिख रहा शख्स कौन है. अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये शख्स कौन है.
Yellowstone Season 5: John Dutton confesses to messing with family
कुश ने पोस्ट की निधि की तस्वीरें
गोली का किरदार निभा रहे एक्ट्रेस निधि भानुशाली के को-एक्टर कुश ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. ये सभी तस्वीरें निधि भानुशाली की हैं। उनका ये इंस्टाग्राम पोस्ट कई साल पुराना है. ये तस्वीरें तीन साल पहले निधि भानुशाली के जन्मदिन पर पोस्ट की गई थीं। आठ तस्वीरों के कलेक्शन में से तीसरी तस्वीर सबका ध्यान खींच रही थी. फोटो देखने के बाद लोग सवाल कर रहे थे कि बैकग्राउंड में कौन है और क्या कर रहा है. कई लोगों को लगा कि लोग बैकग्राउंड में किस कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने पीछे वाले शख्स को पहचान लिया है।
Hugh Jackman As Wolverine: His Return In Deadpool 3
बैकग्राउंड में व्यक्ति कौन है
वैसे कई लोग कयास लगा रहे हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि Bullet यानी कुश है. कई लोगों ने कमेंट में लिखा भी है, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’. वहीं, कई लोगों ने साफ-साफ लिखा है, ‘यह गोली है।’ वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो बुलेट के ब्रेसलेट को भी पहचान लिया है. अब असल में ये कौन है कोई नहीं जानता, क्योंकि न तो कुश ने और न ही निधि ने इसका खुलासा किया है, ऐसे में लोग सिर्फ इसलिए अंदाजा लगा सकते हैं कि पीछे वाले का चेहरा बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है. , वैसे बैकग्राउंड में दिख रहे लोग लिपटे हुए नजर आ रहे हैं.
Why Avengers: Endgame Cut Katherine Langford’s Secret Role
अब शो का हिस्सा नहीं
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली सोनालिका यानी आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाती थीं। सोनू टप्पू सेना के सबसे चतुर सदस्य हैं। अब इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं। निधि और पलक से पहले झील मेहता ने यह किरदार निभाया था।