Chhattisgarh News: ट्रक ने मारी खंभे को टक्कर, बिजली न मिल पाने से 38 टंकियों में नहीं पहुंचा पानी

0
12

शनिवार सुबह रायपुर में लाखों घरों तक पानी नहीं पहुंच सका. इससे लोग परेशान रहे। किसी को पता भी नहीं चला कि क्या हुआ कि पानी नहीं आया। यह समस्या निगम द्वारा जलापूर्ति बंद किए जाने के कारण उत्पन्न हुई है. कई इलाकों में लोगों का पार्षदों से विवाद होता रहा। लोगों को कोई वैकल्पिक सुविधा नहीं मिल पाई।

दरअसल, एक ट्रक चालक की टक्कर से पूरे शहर की जलापूर्ति प्रभावित रही. नगर निगम जल विभाग प्रभारी सतनाम पनाग ने बताया कि भटगांव के पास महादेव घाट मोड़ पर एक ट्रक चालक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी. इससे भटगांव के पास जहां से पूरे शहर में पानी भेजा जाता है वहां से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है. सतनाम ने कहा कि इस वजह से 38 टंकियों तक पानी नहीं पहुंच सका.

शाम को मिलेगा पानी:

शनिवार शाम को लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। सतनाम पनाग ने बताया कि दोपहर तक बिजली के पोल का कनेक्शन ठीक हो गया था. 33 केवी का पोल गिरने से दिक्कत हुई। लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है। शनिवार शाम को लोगों को पानी मिल जाएगा।

इन क्षेत्रों में समस्या:

पंडरी, मोवा, दलदल सिवनी, खम्हरडीह, चंगोराभाथा, रायपुरा, भाथागांव, सुंदर नगर, लाखे नगर, ईदगाहभाठा, गुढियारी, शंकर नगर, पुरानी बस्ती, ब्राह्मणपारा, सदर बाजार, रामसागर पारा, तात्यापारा, जवाहर नगर, मौदहापारा, केलकरपारा, फाफडीह आदि शहर के लगभग हर क्षेत्र में पानी जैसे क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई थी.

12 लाख से अधिक आबादी पर प्रभाव:

विशेषज्ञों के अनुसार रायपुर को 175 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से प्रतिदिन 350 एमएलडी (350 मिलियन लीटर) पानी की आवश्यकता है। निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए पानी के आधार पर एक बड़ी आबादी है। इससे लोग परेशान रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here