आग से दो एकड़ की फसल राख: पीड़ित का भाई बोला- अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की फसल का नुकसान किसान को हुआ

0
23

बालाघाट जिले में लांजी के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन धान खरई में आगजनी की घटना सामने आई है। नगर मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित कुम्हारीकला गांव निवासी जयमन ठाकुर प्रसाद कालबेले के खेत में रखी धान की खरई में शनिवार दरम्यानी रात में आग लगने से पूरी धान जलकर राख हो गई।

संदेह है कि अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित किसान के भाई ने जानकारी में बताया कि शुक्रवार को कुम्हारीकला में मंडई मेला था। रात में ड्राॅमा रखा गया था। पौंडी से आ रहे व्यक्ति ने एक ग्रामीण को खरई में आग लगने की सूचना दी। पीड़ित किसान सहित कार्यक्रम देख रहे अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।

तब तक धान की खरई पूरी तरह से जल चुकी थी। पीड़ित किसान के परिजनों ने बताया कि लगभग 2 एकड़ की फसल घर से 500 मीटर दूर कुम्हारीकला-पौंडी मार्ग पर एक बंधी के पीछे खरई रखी हुई थी।

बुझाने का प्रयास किया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की फसल का नुकसान किसान को हुआ है। आगजनी की घटना की शिकायत राजस्व विभाग और पुलिस को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here